चंद्रपुर जिले में 500 केव्ही. लाईन डिवीजन में ठेकेदारों की हुकुमशाही
चंद्रपुर महाराष्ट्र प्रदेश
चंद्रपुर जिले के 400 केव्ही उपखंड में सफाई कामगार वर्षा पहानपटे नामक महिला ने दिनांक 28 सितंबर 2020 को मदत मिलने हेतु निवेदन दिया है। 500 केव्ही डिवीजन के 400 केव्ही उपखंड में वर्षा 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक काम कर रही थी, उसके बाद काँन्ट्राक्ट खत्म हुआ था, उसके बाद उसके बाद दुसरा काँन्ट्राक्ट महाजनको कार्यालय चंद्रपुर मे टेक्नीशन 2 इस पद पर नियुक्त कर्मचारी की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मुक्ता टूर एण्ड ट्रैव्हल्स, उर्जानगर कंम्पनी को मिलने से मुक्ता टूर एण्ड ट्रैव्हल्स के ठेकेदार ने वर्षा से एक माह काम करने के बावजूद, किसी तरह की सुचना ना देते हुये सफाई कामगार महिला वर्षा जी को काम से निकालकर उनकी जगह नये लडके को लगाया, पिछले कुछ दिनों से सफाई कामगार महिला काम के लिए भटक रही है फिर भी ना प्रशासन महिला को काम पर ले रहे और ना ही ठेकेदार ऐसी जानकारी वर्षा पहानपटे जी ने दी है। सफाई कामगार महिला जब अपने पती के साथ आदर्श मिडीया एसोसिएशन के पास मदत के लिए आये, तब आदर्श मिडीया की महाराष्ट्र अध्यक्षा प्रिया झांबरे जी ने मुक्ता टूर एण्ड ट्रैव्हल्स कंपनी की ठेकेदार येरगुडे जी से बात करने पर पता चला के, 500 केव्ही लाईन डिवीजन के प्रशासकीय अधिकारीयो ने कहा की उन्हें काम पर महिला कामगार नही तो पुरुष कामगार चाहिए। जब 500 केव्ही लाईन डिवीज़न के उप कार्यकारी अभियंता श्री मिराज सर से बात करने पर पता चला की जो है उसी सफाई कामगार को काम पर रखने के लिए कार्यालय की और से मेल द्वारा पत्र भेजा गया है । प्रशासन को सफाई कामगार हो या पुरुष कोई फर्क नही, पुरुष सफाई कामगार चाहिये ऐसा विभागीय अधिकारी ने नही कहा, इसका मतलब मुक्ता टूर एण्ड ट्रैव्हल्स कंपनी की ठेकेदार येरगुडे मँडम वर्षा नामक सफाई कामगार महिला को काम से निकालकर उसकी जगह दुसरे नये कामगार को लगाकर वरिष्ठो के आदेश का उल्लंघन करने वाले गैरजिम्मेदार ठेकेदार पर क्या प्रशासन कारवाई करेगी ? या फिर एक सफाई कामगार महिला को आदर्श मिडीया एसोसिएशन के माध्यम से कामगार मंत्री तक जाने की नौबत आयेगी??
आदर्श मिडीया एसोसिएशन सफाई कामगार महिला वर्षा को उसका हक वापस दिलाने के लिए उसके साथ हमेशा है और रहेगी।
एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment