संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में सर्व जाति किसान महापंचायत बुलाई गई
हाथरस । 25 सितंबर 2021। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र मैं किसान पंचायतों का तांता
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बिसावर कस्बे में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में सर्व जाति किसान महापंचायत बुलाई गई l पंचायत में एक प्रभावशाली जन उपस्थिति में वक्ताओं ने 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन के विभिन्न पक्षों पर विचार व्यक्त किए l महापंचायत में बोलते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अनजान जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार तीन काले कानूनों के माध्यम से दांव पेंच लगाकर खेती का कंपनीकरण करना चाहती है । इससे छोटे, मझोले, सीमांत किसान की जमीन कॉर्पोरेट घरानों और उनके द्वारा हजारों की संख्या में बनाई गई कंपनियां अपनी गिरफ्त में ले लेंगे । किसानों को एक तरफ कॉर्पोरेट घराने अपने बैंकों से ऋण लेने के लिए मजबूर करेंगे और उनके उत्पादन को ना खरीद कर उनकी जमीन नीलाम कराएंगे । जिससे उनकी कंपनियां किसानों की जमीन पर कब्जा कर लें। इसलिए सारे देश के किसान भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के खिलाफ संघर्षरत हैं और अपने कृषि उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी खरीदारी गारंटी की मांग कर रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश किसान यूनियन के अध्यक्ष ललित त्यागी ने कहा कि किसानों की आमदनी दुगनी करने के नाम पर मोदी योगी की सरकार किसानों पर कर्ज का बोझ लादती जा रही है । वर्ष 2013 से 18 के बीच में मोदी सरकार की नीतियों के चलते प्रत्येक किसान परिवार पर ₹27500 का कर्ज का बोझ बढ़ गया है।भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 27 सितंबर का भारत बंद किसानों के संघर्ष को नई दिशा देगा । किसान अपने उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग करते हुए बिजली बिल 2020 की भी वापसी की मांग कर रहे हैं । सरकार सरकारी बिजली बोर्ड को निजी कॉर्पोरेट घरानों को बेचने के लिए के लिए बेताब है । अगर यह हो गया तो 18और 20 रुपए यूनिट बिजली और 110 रुपए लीटर डीजल । इतनी महंगी बिजली और डीजल से किसान कोई भी खेती नहीं कर सकते । भारतीय किसान यूनियन असली के प्रवक्ता प्रबल प्रताप शाही ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को अपने आने वाली नस्लों की हिफाजत के लिए जमीन की हिफाजत करना बहुत ही जरूरी है । किसान किसी भी हालत में अपनी जमीन को ना बेचे ।आर्थिक संकट जिसे नरेंद्र मोदी ने लाद दिया है उससे बचने के लिए दो रोटी का इंतजाम हमारी अपनी खेती ही कर सकती है। जिससे किसानों की नाती ,पोते और बच्चे भूखे नहीं रहेंगे। पंचायत में बोलते हुए पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल एवं डॉटर अनिल चौधरी ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों से अपील की कि वह सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद करके किसानों के संघर्ष के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करें।
पंचायत को पूर्वब्लाक प्रमुख धीरेंद्र सिंह , जिला पंचायत सदस्य सूग पहलवान , जिला बार अध्यक्ष एडवोकेट कुंजल सिंह , किसान यूनियन युवा जिला अध्यक्ष बॉबी सिंह जाट , बार के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रशांत सिंह एडवोकेट, किसान यूनियन जिला अध्यक्ष उदय पाल सिंह, महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे चौधरी खेम सिंह ने सभी से 27 सितंबर भारत बंद मैं भाग लेने एवं सफल बंदी के लिए अपील की ।
पंचायत का संचालन चंद्रेश सिंह ने किया ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment