वर्षों से खुले आसमान के नीचे संचालित हो रहा प्राथमिक विद्यालय मलेली



संतोष कुमार की रिपोर्ट
कसमंडा-सीतापुर  । विकास खण्ड कसमण्डा की ग्राम पंचायत पीरनगर के ग्राम मलेली मे प्रदेश सरकार द्वारा  संचालित प्राथमिक विद्यालय मलेली 2012 से वर्तमान तक मूलभूत अधिकारों से वंचित पड़ा है।जहाँ पर रोहित शुक्ला प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापिका चित्रा पाण्डेय व अपराजिता शुक्ला कार्यरत है।विद्यालय में 38 बालक एवं 40  बालिकाएं कुल 78 छात्र पंजीकृत हैं ।जहाँ पर आज तक विद्यालय के पास न तो कोई भूमि है और न ही भवन विद्यालय को खुले आसमान के नीचे पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसमौरा के प्रांगण में संचालित किया जा रहा है ।जब कि कुसमौरा विद्यालय स्वयं मे क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चों को खुले आसमान के नीचे शिक्षा दी जाती है। मलेली विद्यालय के बच्चे एमडीएम योजनाओं से भी वंचित रहते हैं क्योंकि जब विद्यालय के पास भूमि भवन ही नहीं है तो मध्यान्न भोजन कैसे कराया जाए शौचालय आदि की आवश्यकता पड़ने पर बच्चे इधर उधर जंगल झाड़ियों का सहारा लेते हैं जोकि कभी भी बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है विद्यालय प्रांगण के आसपास काफी जंगल झाड़ियां लगी रहती हैं बारिश होने पर बच्चे इधर उधर गांव के मकानों का सहारा लेने को मजबूर होते हैं विद्यालय को आने जाने का कच्चा रास्ता है जो बरसात के दिनों में काफी कीचड़ रहता है बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं जिससे बच्चों को आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। प्रधानाध्यापक रोहित शुक्ला ने बताया कि यह विद्यालय 2012 से संचालित हो रहा है। जिसमें आज तक कोई भूमि भवन आदि प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध नहीं कराया गया हम लोग बच्चों को लगातार खुले आसमान के नीचे ही शिक्षा ग्रहण कराते चले आ रहे हैं। जिसकी सूचना जिले के सभी उच्चाधिकारियों को लिखित रूप में सैकड़ों बार उपलब्ध कराई जा चुकी है लेकिन नतीजा ज्यों का त्यों ही रहा इस विषय पर जब हमारे संवाददाताओं ने खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी से बात की तो उन्होंने बताया की विद्यालय की जमीन ही नहीं निर्धारित हो पा रही है विद्यालय की जमीन एक बार निर्धारित की गई थी जिसमें कुछ हिस्सा वन विभाग का पड़ने के कारण वन विभाग द्वारा आपत्ति लगा दी गई थी जिससे भवन निर्माण पर रोक लगा दी गई थी। जिसका मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। विद्यालय भवन निर्माण के लिए पैसा खाते में उपलब्ध है जैसे ही भूमि निर्धारित हो जाएगी भवन निर्माण जल्द से जल्द करा दिया जाएगा सूत्रों ने बताया की पंचायत द्वारा गाटा संख्या 77 का रकबा 0.177 को विद्यालय के लिए स्वीकृत किया गया है ।

एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments