जिवती तालुका के मौजा माराईपाटण महसूल और वनविभाग जमीनो का अवैध अतिक्रमण की चौकशी करने मे सरकारी कर्मचारी / अधिकारी असक्षम
( प्रिया झांबरे की रिपोर्ट )
जिवती तहसील के तहसीलदार और वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी शंकर कदम का और अन्य लोगों का अतिक्रमण हटा पायेंगे
हक्क की लढाई लढने वाली ७५ वर्षीय बूढी महिला को भुमी अभिलेख विभाग के अधिकारी न्याय दे पायेगा या सुशिलाबाई सुरनर के १२, हजार मिट्टी में मिलेंगे
चंद्रपुर जिले की जनता न्याय की प्रतिक्षा में
मौजा माराईपाटण की रहवासी सुशिलाबाई भागोजी सुरनर नामक बूढी महिला पिछे दस वर्षो से अपने मालिकाना हक की शेती हासिल करने के लिए कानूनी तौर पर लढाई लढ रही हैं लेकीन तालुका जिवती के कुछ सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के कारण ७५ वर्षीय बूढी महिला को उसकी खेती नहीं मिल पा रही हैं। इस बूढी महिला ने न्यायालय में दावा दाखल किया और न्यायालय ने सुशिलाबाई के हक में आदेश पारित किया, इसके बावजूद भी किसी सरकारी कर्मचारियों ने सुशिलाबाई की मदत नही की, दिनांक १८/०८/२०२२ को ७५ वर्षीय सुशिलाबाई सुरनर की खेती की मोजणी करने आये सरकारी कर्मचारी संदीप राऊत ने शंकर कदम के साथ मधूर संबंध बनाकर सुशिलाबाई सुरनर की खेत की मोजणी नही की, बूढी महिला के १२ हजार नगद व्यर्थ गये। इस पश्चात आदर्श मिडीया एसोसिएशन तथा अंतरराष्ट्रिय मानव अधिकार कम्यूनिटी इंडिया के पदाधिकारी प्रिया झांबरे, संगीता वनकर, स्वाती चोथले, वैशाली मून ने सुशिलाबाई को न्याय देने की उद्देश्य से संजय राऊत के खिलाफ पुरावों के साथ वरिष्ठ से शिकायत करने पर आज दिनांक ०७/०९/२०२२ को चौकशी रखी गयी, शिकायतकर्ता को नोटिस देकर बुलाया गया लेकीन सही मायनो में ठीक तरीके से जाँच हुयी नहीं,
पिछले कई वर्षो से मौजा माराईपाटण के रहवासी शंकर लक्ष्मण कदम और उनके सहयोगी ने वनविभाग और महसूल विभाग के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है लेकिन अब तक दोनों विभाग के अधिकारी अतिक्रमण हटाने मे असक्षम रहे। तहसीलदार चिडे साहाब को जब शंकर कदम ने किये हुये ५० एकर जमीन पर किये गये अतिक्रमण की लिखीत शिकायत करने पश्चात भी तहसीलदार आदर्श मिडीया एसोसिएशन तथा अंतरराष्ट्रिय मानव अधिकार कम्यूनिटी इंडिया के पदाधिकारीयों से प्रुफ मांगते, लेकीन तहसीलदार अपने कर्मचारी को घटनास्थल पर मौका चौकशी के लिए भेजने बजाय हमें प्रुफ मांगा जाता है। क्या जिवती तालुका के महसूल और वनविभाग के अधिकारी अतिक्रमण हटायेंगे या फिर शंकर कदम से मधूर संबंध बनायेंगे??
क्या भुकरमापक संदीप राऊत के गलतियों पर भुमी अभिलेख कार्यालय जिवती चे अधिकारी कर्मचारी परदा डालेंगे ?? व्हिडीओ में स्पष्ट सुनाई दे रहा है की शंकर कदम ने मोजणी में बाधा निर्माण नही करने पश्चात भी संदीप राऊत शंकर कदम को सहकार्य करते नजर आये! क्या ७५ वर्षीय वृद्ध महिला को न्याय मिल पायेगा।
Comments
Post a Comment