दहेज लोभी हत्यारे को गुडंबा पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे



दहेज की मांग ना पूरी होने पर  विवाहिता की हत्या कर शव को छिपा दिया था हत्यारों ने
 गौरागिनी यादव की रिपोर्ट

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की गुडंबा पुलिस ने दहेज लोभी हत्यारे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। थाना गुडंबा प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि 13 अक्टूबर 2021 को एक पिता ने अपनी पुत्री के पति संदीप कनौजिया ससुर खुशीराम व उसके परिजनों पर दहेज मांग पूरी ना होने पर अपनी बेटी की हत्या कर शव कहीं और छुपाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। तभी से संदीप कनौजिया व उसके परिवार के लोग फरार चल रहे थे जिन को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। शुक्रवार को उप निरीक्षक शिव नारायण सिंह व कांस्टेबल रोहित वर्मा,सत्य प्रकाश ने यूनिटी सिटी पानी की टंकी कल्याणपुर में दबिश देकर हत्या आरोपी विवाहिता के पति संदीप कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है बाकी नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा फिलहाल अभियुक्त संदीप कनौजिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments