सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय चंद्रपुर के कर्मचारी हेडाऊ की, वरिष्ठ अधिकारी के सामने उनके मुंह पर दादागीरी, अधिकारी सुस्त इसलिए कर्मचारी मस्त


पिछले १३ दिन से जाँच क्यु नही हुयी इस बारे में पुछने पर, मै हजामत करने बैठा मै अपने नियमों से चलुंगा ऐसी भाषा बोलकर दिया बत्तमिजी का सबूत
चंद्रपुर (महाराष्ट्र)। माहे १ अक्टूबर को आदर्श मिडीया एसोसिएशन ने सहायक कामगार आयुक्त चंद्रपुर में कार्यकारी अभियंता लाईन डिवीज़न HVDC सर्कल चंद्रपुर के ठेकेदारी महिला सफाई कामगार को मुक्ता टूर एण्ड ट्रैव्हल्स कंपनी के मालिक ने बिना कोई सूचना दिये काम से निकालने पर शिकायत दर्ज की गयी। इस बिच आदर्श मिडीया एसोसिएशन के पदाधिकारी बंडू पहानपटे ने सहा कामगार आयुक्त चंद्रपुर में निवेदन पर दखल क्यु नही ली गयी इसलिए पूछताछ करने गये तब कार्यालय का गैरजिम्मेदार कर्मचारी हेडाऊ ने कहा की हम एक साल तक कारवाई नही करेंगे हमारी मर्जी, ऐसे बेबुनियाद जवाब देकर पहानपटे जी को वापस भेज दिया। 
आज १३ अक्टूबर को फोन पर पूछताछ करने पर पता चला की सहा कामगार आयुक्त कार्यालय में दिया गया निवेदन ना मिलने पर आदर्श मिडीया एसोसिएशन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा को व्हाट्सअप पर शिकायत काँपी मांगी, जब प्रिया जी ने हेडाऊ से पूछताछ की और कहा की पिछले १३ दिन से आप क्या कर रहे थे तब हेडाऊ का बेशर्मी वाला जवाब की मै हजामत कर रहा था। मैं अपने मर्जी से काम करूंगा, नियम भी मेरे होंगे। तब आदर्श मिडीया एसोसिएशन के पदाधिकारी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया झांबरे, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव युवराज गजभिये, चंद्रपुर जिला उपाध्यक्ष बंडू पहानपटे कामगार आयुक्त धात्रट सर से मिलने गये और मिलकर हेडाऊ की शिकायत करने पर धात्रट सर ने हेडाऊ को चेंबर में बुलाकर समझाया , तब वरिष्ठ अधिकारी के सामने कर्मचारी हेडाऊ ने फिर उची आवाज में बत्तमिजी वाली भाषा का प्रयोग करके, वरिष्ठ अधिकारी की धज्जियां उड़ाई, वरिष्ठ अधिकारी का कार्यालय के कर्मचारी पर कोई वर्चस्व नही, अधिकारी के सामने कर्मचारी की मनमानी चलने लगी, तब आदर्श मिडीया एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिकारी धात्रट सर के सामने नान्हे मँडम के पास बत्तमिजी से बात करने वाले हेडाऊ पर कारवाई करने और लेबर कमिशनर विभाग ने हजामत करने के लिए नियुक्त किया गए कर्मचारी पर सिर्फ हजामत का ही काम दे, और हेडाऊ को हजामत का पद पर नियुक्त करे या कामगारो की समस्या की दखल ना लेने वाले कर्मचारी पर कठोर कारवाई करे। अगर आठ दिन में कारवाई नही हुयी तो आदर्श मिडीया कारवाई ना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही करने वाले कर्मचारी का बचाव करने पर लोक आयुक्त कार्यालय मुबंई में शिकायत दर्ज करेंगी। 
अधिकारी सुस्त इसलिए कर्मचारी मस्त रहने लगे ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments