आदर्श मिडीया एसोसिएशन के मध्यस्थी के वजह से सफाई कामगार वर्षा पहानपटे को मिला इंसाफ


महाराष्ट्र । पिछले कुछ दिनों से  सि.टी.पी.एस के +400 केवी लाइन उप डिवीजन मे काम करने वाली कंत्राटी सफाई कर्मचारी को काम से निकाल दिया गया था ।परन्तु आदर्श मीडिआ के प्रयासों से सफाई कामगार (पीड़िता) वर्षा  पहानपाटे  को फिर से काम पर रखने का प्रशासन और ठेकेदार की बनी सहमती

   कल  4अक्टूबर को +500 के वी के लाइन डीवीजन कार्यकारी अभियंता ए.के गोदेवार  सर और +400 के. वि लाइन के उपविभागीय  अभियंता  मिराज सर के नेतृत्व मे  और आदर्श मीडिया एसोसिएशन  के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया झांम्बरे, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव युवराज   गजभिये, चंद्रपुर जिल्हा उपाध्यक्ष बंडू पहनपटे  और राजूरा तालुका अध्यक्ष  फारूक़  शाह  के मौजूदगी मे मीटिंग रखी गयी थी और काफ़ी मशक्कत के बाद  मुक्ता टूर एण्ड ट्रैवल्स के (ठेकेदार)  येरगुडे मैडम ने सभी के समक्ष कैमरे के सामने आश्वाशन दिया की, 3 दिन के भीतर वर्षा पहनपटे को काम पर रखेंगे इस पर सहमती बनी और इस बड़े  विवाद को खत्म किया गया , फिर किसी कामगारों पर प्रशासन या ठेकेदार की और से अन्याय होते हुये दिखाई दिया या किसी कंत्राटी  कामगार ने आदर्श मीडिया एसोसिएशन से मदत के लिए गुहार लगायी तो आदर्श मिडीया एसोसिएशन हमेशा पिडीत कामगार या अन्य पिडीतो के साथ खडा है । 

🔴आदर्श मिडीया हेल्पलाइन न.

1)युवराज गजभिये, महा. प्रदेश सचिव 7387424117
2)बंडू पहानपटे, चं. जिला उपाध्यक्ष 9834059224
3)फारुक शाह, तालुका अध्यक्ष राजुरा 7588889323

Comments