"लखनऊ की सड़कों पर दिखा,समाजवादियों का जनसैलाब"
समाजवादियो ने साईकिल यात्रा निकाल लिया दिया सरकार बदलने का सन्देश।
आदर्श शुक्ला
लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने एक बार फिर साइकिल का सहारा लिया है।
सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी का हल्लाबोल लखनऊ में अखिलेश यादव ने किया सपा की साइकिल यात्रा का आगाज।उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी आज से प्रदेश के सभी जिलों में साइकिल यात्रा निकाल रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से इस साइकिल यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान मंहगाई, कृषि कानून और अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
दरअसल समाजवादी पार्टी, सपा के वरिष्ठ नेता स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर इस साइकिल यात्रा का आयोजन कर रही है और प्रदेश के जिलों से लेकर तहसील स्तर तक इसक साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी ने इसके लिए खासी तैयारियां की हैं और जिलेवार उन नेताओं के नाम की घोषणा की है जो इसके संयोजक होंगे और साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न जिलों में पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री इस यात्रा में शामिल रहे।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने इससे पहले 15 जुलाई को भी मंहगाई, पंचायत इलेक्शन में कथित धांधली स और कानून व्यवस्था को लेकर हित कई मुद्दों को लेकर प्रदेश भर की तहसीलों में विरोध-प्रदर्शन किया था और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी।
"लखनऊ की सड़कों पर दिखा युवा जोश व
समाजवादियों का जनसैलाब"
आज जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी ने महंगाई, बेरोजगारी, ब्राह्मणों-पिछड़ों-दलितों पर हो रहे अत्याचार, आजम खान की रिहाई जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर सपा कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साईकिल चलाकर इस तानाशाह बीजेपी सरकार का विरोध किया और स्व०जनेश्वर मिश्र जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया ।
इस मौके पर पूर्व पार्षद जानकीपुरम चाँद सिद्दीकी युवा समाजवादी नेता मोहम्मद अनस एवं अन्य समाजवादी साथी मौजूद रहे तथा 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment