बिना कोई जांच पडताल बिना सबुत झुठी खबर लगाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारो की जिल्हाधिकारी और माहीती प्रसारण मंत्री दिल्ली में शिकायत
चंद्रपुर / महाराष्ट्र । पिछले साल 2020 से 2021 तक कई न्यूज पोर्टल और प्रिंट मीडिया में पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया झाबंरे के खिलाफ बार-बार बदनामी के उद्देश्य से खबरे लगाई गयी । खबर इस प्रकार है: भौगोलिक अधिकारी अलका खेड़कर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर प्रिया झाबंरे पर मामला दर्ज का आरोप लगाया गया है और झूठे अधिकारी बनने का प्रिया झाबंरे पर आरोप लगाया गया है जब की घटना के चौथे दिन रेती तस्कर ने रेत खनन माफिया और पुलिस से मिलकर झुठा मामला दर्ज कराया, और कुछ पत्रकारो को भी अपने छत्रछाया मे लेकर झुठी खबरें चलायी लेकिन किसी पत्रकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं है. कोशिश भी नहीं की. कुछ पत्रकार ब्रेकिंग न्यूज देने की जल्दी में थे, लेकिन लोकतंत्र के तथाकथित चौथे स्तंभ वही माफिया के तलवे चाटने वाले पत्रकार चापलूसी के बवंडर में भूल गए कि ब्रेकिंग न्यूज क्या है और किसे कहते हैं, इस मामले को लेकर सबुत है भी या नही ?पत्रकारों ने सिक्के का एक पहलु देखकर खबर लगाई सिक्के का दुसरा पहलु कौन देखेगा?। प्रिया झाबंरे ने कहा कि पिछले साल से उन्होंने पुलिस और पत्रकार रेती माफिया के साथ मिलकर फर्जी वीडियो के आधार पर प्रिया जी के खिलाफ झूठी खबर फैलाने की साजिश रची थी। जहां प्रिया झाबंरे ने थाना घुघ्घुस से भौगोलिक अधिकारी अलका खेड़कर ने दी हुयी शिकायत की एक प्रति मांगी थी, तब घुघूस पुलिस निरीक्षक गांगुर्डे साहब ने लिखित में दिया कि मांगी गई जानकारी रिकॉर्ड पर उपलब्ध नहीं है । अगर हम पत्रकारो के लगाई हुये खबरो को मद्दे नजर रखेंगे तो एक तो रिकॉर्ड पर मौजूद सबूत नष्ट हो गए होंगे। या भौगोलिक अधिकारी चंद्रपुर ने शिकायत दर्ज नहीं की होगी । अगर शिकायत दी भी हो तो एक अधिकारी की शिकायत को पुलीस रेकार्ड पर लेने से परे क्यु रहे ।आखिरकार मामला क्या ?मायनिंग अधिकारी शाम 6:00 बजे पुलिस स्टेशन जाती और एफ आय आर रात 10:00 बजे वो भी रेती माफीया नबी हुसैन शेख ने दर्ज कराया , और दुसरी बात जब घटना स्थल पर आँन ड्युटी पुलिस पाटिल वरारकर जी मौजूद थे और प्रिया जी ने न्युज पोर्टल वालो के मुताबिक वसुली की तो उसी दिन पुलीस पाटील वरारकर ने थाने मे शिकायत दर्ज क्यु नहीं कराई ? प्रिया जी ने कुछ समाचार पोर्टलों और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों से पूछा, तो संपादक और जिला प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि घुघ्घुस प्रतिनिधि ने समाचार प्रकाशित किया था, जबकि कुछ ने जवाब दिया कि अन्य न्युज पोर्टल ने समाचार प्रकाशित किया इसलिए हमने भी समाचार प्रकाशित किया था। घुघ्घुस पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस नोट के मुताबिक, हालांकि यहां सारी बकवास दिखाई दे रही है. प्रेस नोट और प्रेस नोट जारी करने वाले अधिकारी के बारे में पूछे जाने पर घुघ्घुस पुलिस ने एक लिखित बयान में कहा कि अभिलेखागार पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी, लेकिन प्रिया झाबंरे का सवाल था कि पत्रकारों ने किस आधार पर खबर को कवर करना चाहिए था। क्या आम जनता जिस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भरोसा करती वो ही पत्रकार बिना किसी सबुत के प्रिया जी की प्रतिक्रिया जाने बगैर घटिया किस्म की खरब लगाकर पत्रकारिता की गरीमा को निलाम कर चुके है ऐसा प्रिया झाबंरे ने बताया है। खबर ये भी है की न्यायालय को घुघ्घुस पुलिस ए पी आय मेघा गोखरे ने रेती माफीया या रेती तस्करो से पैसे लेने का कोई प्रुफ नही दे पाये ना ही रेती तस्करो का लायसंन्स इस का भी लिखीत में प्रुफ है। एक महीला पुरी इमानदारी से पत्रकारिता करती इस इसलिए कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हुआ जलन के मारे मनगढंत खबरो का सिलसिला शुरू किया कुछ महान पत्रकारो ने तो प्रिया जी को मिसेस नटवरलाल बोलके खबर मे फेमस किया, जब मिसेस नटवरलाल हेडलाईन के संपादक से बात की , प्रुफ मांगे तो तुरंत खबर डिलेट किये ऐसा प्रिया झाबंरे ने बताया और सारे सबूत भी भेजे हैं। आजकल के पत्रकार मार्केट में पापी पेट के लिए उतरे है। व्यापर करने के लिए कुछ पत्रकार ने तो खबर के आड में मिसेस नटवरलाल बोलकर शुरु से लेकर अब तक की प्रिया झाबंरे की पुरी कहानी लिख डाली, किस तरह भ्रष्टाचारी लोग, भ्रष्टाचारी आँफिसर हमेशा सच के साथ और संविधानीक मार्ग पर चलने वाली एक इमानदार सामाजिक कार्यकर्ता से घबराते है । प्रिया झाबंरे कहती क्यु ना घबराये , एक भ्रष्टाचारी इमानदारी से डरेगा ही, एक झुठ, सच से डरेगा ही ? रेती तस्करी की खबर को छोड कर प्रिया जी की पुरी किताब लिखने वाले पत्रकार को सम्मानित करना चाहिए, 2020 में हुयी वढा रेती तस्करी की जाँच पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी सर करने का दावा करने वाले पत्रकारो को फिर एक बार शुक्रिया कहने की बात प्रिया झाबंरे जी ने ए एम ए लाइव न्युज को बताया हैं।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment