चंद्रपुर जेल में ११ माह से बंदीस्त कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रिया झाम्बरे की रिपोर्ट
🔴 चंद्रपुर जेल प्रशासन के जुल्म या गैरजिम्मेदारांना हरकत ?
चंद्रपुर जिला में दिल दहलाने वाली घटना हुयी गडचिरोली जिला से ३०२ के आरोप मे चंद्रपुर जेल मे ११ महिनोसे बंदीस्त कैदी उमेश नैताम ने २१ जुलै २०२१ को जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है। अब सवाल ये उठ राहा के आत्महत्या करने की वजह क्या है। क्या वो जेल प्रशासन से पिडीत था ?? या कुछ और, इस घटना की शिकायत चंद्रपुर सिटी पुलीस थाना में दर्ज की गयी, आखिर उमेश नैताम ने ऐसा क्यु किया, जेल में तो कोई रिश्तेदार या दोस्त से बातचीत नहीं होती जो कैदी ११ महीनो से जेल प्रशासन के नजरो के सामने था तो आखीर ऐसा कदम उठाने पर मजबूर क्यो हुआ। क्या इसका खुलासा होगा या बात को दबा देंगे ? कही इसके लिए जेल प्रशासन तो जिम्मेदार नहीं ? इस पर न्यायालय की भुमीका क्या होगी ?
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment