बी०के०टी । कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने अभियान के तहत बांटी कोरोना मेडिसिन किट


संतोष कुमार की रिपोर्ट
--------------------------------------
 बी०के०टी/ लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की प्रभारी एवं महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चल रहे सेवा सत्याग्रह अभियान का शुभारंभ किया गया। आपको बता दें की उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी व प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय सिंह व  कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के मीडिया संयोजक ललन कुमार, व  लखनऊ जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में फौजी ढाबा बीकेटी में पत्रकारों के समक्ष वार्ता कर इस योजना का शुभारंभ बीकेटी ब्लॉक में किया गया। इस मौके पर प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि गांव गांव जाकर उत्तर प्रदेश में 10 लाख लोगों को कोरोना मेडिसिन किट का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर प्रेस वार्ता में उपस्थित सभी पत्रकारों को साल व माला पहनाकर स्वागत किया गया। वार्ता समाप्त होने के पश्चात कांग्रेस पार्टी के मीडिया संयोजक ललन कुमार व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश की उपस्थिति में ग्राम सोनवा में कोरोना मेडिसिन किट बांटी गई और ग्राम वासियों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments