सरकार को मृतकों के परिजनों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। : ललन कुमार
लखनऊ, 15 जून 2021 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने जनसंपर्क करते हुए “मदद हमारी पहल” अभियान के तहत लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। जिसमें मटियारी, नंदनवन, सरैया, मदारीपुर, रायपुर राजा, उदवतपुर, शिवपुरी, बहादुरपुर, सुल्तानपुर, लासा इत्यादि शामिल हैं।
पवित्र ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल पर ललन कुमार ने बीकेटी विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित भंडारों में भाग लिया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ देकर प्रासाद ग्रहण किया।
पिछले कुछ महीनों में गाँवों ने कोरोना महामारी की बहुत बड़ी त्रासदी झेली है। इस त्रासदी ने न जाने कितने लोगों के प्रियजनों की जान ली है। कई घरों ने तो एक के बाद एक अपने परिजनों को मरते देखा है। इस स्थिति को देखते हुए ललन कुमार ने “मदद हमारी पहल” अभियान के अंतर्गत उन लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया था जिन्होंने अपने घर के उन सदस्यों को खोया जो घर के लिए आजीविका कमाते थे। उनकी कमी तो पूरी नहीं की जा सकती मगर आर्थिक रूप से उनका सहयोग करने का प्रयास किया। “हर घर राशन” अभियान के तहत उन्हें राशन उपलब्ध कराया। बीमार एवं गरीब लोगों की राशन से लेकर आर्थिक मदद तक की।
विभिन्न गाँवों में लोगों से बात कर उनकी पीड़ा को महसूस किया जा सकता है। सरकार की इस लापरवाही ने कई लोगों की जान ली। अब उनके परिजनों की मदद के लिए भी सरकार सामने नहीं आ रही।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment