वांछित कलयुगी पति को अलीगंज पुलिस ने भेजा हवालात के पीछे।



संतोष कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ

कलयुगी हत्यारे पति को इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की सतर्कता से पुलिस ने दबोच कर भेजा हवालात के पीछे।

पत्नी को दिन रात दहेज़ की मांग को लेकर शारीरिक वा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर हत्या जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला वंछित अपराधी चढा अलीगंज पुलिस के हत्थे।

पंकज गुप्ता नामक वांछित कलयुगी पति को अलीगंज पुलिस ने भेजा हवालात के पीछे।

मृतिका के पिता की लिखित सूचना पर इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद ने पुलिस टीम के साथ कलयुगी हत्यारे पति को दबोचा।

डीसीपी शालिनी वा एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर एसीपी अलीगंज राजकुमार शुक्ला के नेतृत्व में अलीगंज पुलिस टीम को मिली सफलता।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments