बीकेटी विधायक ने किया व्रक्षारोपण ।


बृजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ।

इटौंजा- बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के बाबागंज रोड पर स्थित राजा द्विग्विजय सिंह स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी के व्रक्षारोपण अभियान के तहत क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने भी व्रक्षारोपण किया । वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत दर्जनों पेड़ लगाये गये । जिस दौरान क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी व कुम्हरावां मण्डल अध्यक्ष विमलेश तिवारी, राजू कश्यप, सुशील सिंह,उदयभान सिंह,दीपक त्रिवेदी व वन सरंक्षक मुबारक अली सहित कई  भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments