भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट ने सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा



ताज उमर की रिपोर्ट 

बाराबंकी ।

आज दिनांक 1 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के पदाधिकारियों ने किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर 7 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री जितेंद्र कटियार जी को जिला बाराबंकी में लगभग 12:00 बजे सौंपा गया ज्ञापन में मुख्य समस्याएं कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन डाउन पूर्व से भविष्य तक जारी है इस क्रम में किसान मजदूर दुकानदार समस्त प्रदेश की जनता आर्थिक संकट से जूझ रही है ऐसी परिस्थिति में सरकार को तत्काल समस्त  बिजली का बिल तथा समस्त बैंक कर्जो का ब्याज लॉकडाउन शुरू होने से तथा लॉकडाउन खत्म होने तक माफ किया जाना अति आवश्यक है इसी के साथ सुरक्षित भूमि चक मार्ग खलिहानों तालाबों से अतिक्रमण हटाने व तालाबी पट्टों को निरस्त करने तथा जालसाजी से राशन कोटा लाइसेंस बनवाने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त करने की मांग की गई है अगर हम किसानों की मांगों का समाधान समय से नहीं कराया गया तो 14 जुलाई 2020 को रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञापन देते वक्त प्रदेश महासचिव माननीय डीएनएस त्यागी तथा जिला अध्यक्ष बाराबंकी मायाराम यादव मौजूद रहे |
         
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936                      
    

Comments