कड़कडा़ती ठंड से राहत के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण



 

लखनऊ । अध्यापिकाओं का समूह पिंक पावर लेडीज क्लब द्वारा जलालपुर फाटक डी ब्लाक और  सिटी मान्टेसरी स्कूल व थाना राजाजीपुरम के पास झुग्गी झोपडी़ में कड़कडा़ती ठंड से बचाने के लिए बच्चों व बडो़ं को स्वेटर ,शाल व गर्म वस्त्रों का तथा बिस्किट चिप्स आदि खाद्य पदार्थों  का वितरण किया गया। 
क्लब की संयोजिका रुचि अरोरा के संयोजन में हुए कार्यक्रम में किरन रानी सह संयोजिका ,  शशि प्रभा सिंह महामंत्री,मंजुला रानी संगठन मंत्री , पूनम गुप्ता,कविता छाबडा़,रागिनी विवेक, अंजू अरोरा, आदि तमाम सहयोगी उपस्थित रहें । 
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका रुचि अरोरा ने कहा कि इस ठंड से बचने के साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments