महिंगवा थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे
लखनऊ:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, बेहतर कार्यशैली के चलते गोल्ड मेडल से सम्मानित किए जाएंगे थानाध्यक्ष महिंगवा शिव मंगल सिंह
लखनऊ के महिंगवां थाने पर तैनात 2017 बैच के उपनिरीक्षक शिवमंगल सिंह जोकि वर्तमान समय पर अपनी काबिलियत के दम पर थाना प्रभारी है..! जिनको प्रदेश पुलिस के मुखिया (डीजीपी) प्रशंसा चिन्ह ( गोल्ड) से करेंगे सम्मानित।
यह सम्मान उन्हें लखनऊ की बड़ीहीबड़ी घटनाओं के अनावरण के लिये दिया जा रहा है।
शिवमंगल सिंह पुलिस विभाग में नौकरी की शुरुआत चौकी इंचार्ज मदेयगंज थाना-हसनगंज जनपद-लखनऊ से की थी । जिसके बाद कई जगहों पर चौकी प्रभारी की सफल जिम्मेदारी निभाई जिस दौरान उन्हें करीब 02 वर्ष पूर्व सिल्वर मेडल से नवाजा जा चुका है। और करीब 06 माह पूर्व मानकनगर थाना प्रभारी भी थे जोकि लखनऊ में ही तैनाती के दौरान थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी रहते हुये अहम भूमिका निभाई थी, अपने दायित्वों का निर्वहन किया तथा अपनी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा से सबका दिल जीता शिवमंगल सिंह ने बताया कि उन्हें सम्मान सूची की जानकारी मिलने के बाद वो काफी उत्साहित हैं।
और बोले बेहतर कार्य के लिए जो पुरस्कार मिलता है तो दूसरों में भी आगे बढ़ने की ललक पैदा हो उठती है।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment