एस.एस. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह।
संतोष कुमार की रिपोर्ट
"एक असली नेतृत्वकर्ता सामंजस्यता की खोज नहीं करता बल्कि इसका निर्माण करता है।"
लखनऊ । अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल नवनिवेशित पदाधिकारियों को देता है। यह समारोह 7 अगस्त 2024, बुधवार को एस.एस. इंटरनेशनल स्कूल, बख्शी का तालाब, लखनऊ में बहुत जोश और उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
इस शुभ अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान , वाईस चेयरपर्सन हेमा सिंह जी उपस्थित थे और उन्होने छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। पदाधिकारियों को बैज, सैशे और झंडों से अलंकृत किया गया, उनका सिर ऊंचा था और उनमें आत्मविश्वास झलक रहा था।
कार्यक्रम के दौरान हेड गर्ल रितु मौर्या, हेड बॉय रजत सिंह और इसके अलावा सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, डिसिप्लिन इनचार्ज तथा कक्षा मॉनिटर्स भी बनाए गए। सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दीं ।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को उनके कर्तव्यों के लिए प्रोत्साहित किया एवं अपने पुनीत कार्यों से दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रयासरत रहने का मंत्र दिया और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रिया उपाध्याय ने नेतृत्व करने की विशेषताएं और आवश्यकताओं से विद्यार्थियों को परिचित कराया।
एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment