सशक्त नारी संगठन के पदाधिकारिओ ने दिया लखनऊ मेयर को ज्ञापन
मेयर ने दिया आश्वासन जल्द समस्याओं का निस्तारण
लखनऊ।सशक्त महिला संगठन प्रतिनिधि मंडल की लखनऊ कार्य समिति की बैठक हुई संपन्न। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षमा वाजपेई के नेतृत्व में पदाधिकारी ने मेयर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देते वक्त उनके साथ सुमन मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। ज्ञापन में जानकीपुरम के सेक्टर एच, 60 फीट रोड जानकीपुरम, प्रगति विहार, अभिषेकपुरम मे नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइटों का लगवाना, पार्को में नई लाइटों का लगना का ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षमा बाजपेई ने बताया मेयर ने आश्वासन दिया है की जल्दी से जल्द सभी कार्यों को करवाया जाएगा।
एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment