एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल , बीकेटी, लखनऊ में आयोजित हुआ वार्षिक खेल दिवस ।।


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल , बीकेटी, लखनऊ  में 09 फरवरी 2025, रविवार को विद्यालय प्रांगण में शानदार तरीके से हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बख्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला उपस्थित रहे। सर्वप्रथम, मुख्य अतिथि के साथ चेयरमैन  प्रवीण सिंह चौहान जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटने के साथ ही, गुब्बारे उड़ा कर एवं मशाल जलवाकर वार्षिक खेल को हरी झंडी दिखाई। 
विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए एवं सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम से उनका स्वागत एवं अभिवादन किया। वार्षिक खेल दिवस के माध्यम से विद्यार्थियों ने फ्लावर ड्रिल, पॉम पॉम ड्रिल, बाल ड्रिल, अंब्रेला डांस आदि के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय दिखाए। पिरामिड, मार्शल आर्ट के द्वारा शारीरिक और मानसिक संतुलन का प्रदर्शन शानदार तरीके से किया। 
प्राइमरी, प्रि प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने  बर्स्ट द बैलून रेस, बाल रेस, सैग रेस, लेमन-स्पून रेस में भाग लिया। अभिभावकों के मध्य आयोजित होल्ड द बॉल रेस ने उन्हें आनंद से भर कर उनका बचपन याद दिला दिया। खेल कूद के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्मानित किया। सर्वप्रथम चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान जी द्वारा बच्चों को उनके भव्य प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए खेलों के प्रति जागरुक किया और विद्यालय प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  प्रिया उपाध्याय ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों के विषय में संक्षिप्त विवरण देते हुए सब का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह  , ब्लॉक प्रमुख  रामेन्द्र सिंह मोनू  समेत सभी अभिवावक उपस्थित रहे ।

 एडिटर - आदर्श शुक्ला 
    9454850936


Comments