जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरू मां ही हैं - विवेक
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पर्यावरण पर एक पेड़ माँ के नाम से लगाने की जो अपील हर देशवासी से की थी उस अपील का जहाँ हर राज्य ने इसे एक पर्व की तरह मनाया वही देशवासियों एवं सामाजिक संगठनों ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुये प्रधानमंत्री मोदी की अपील को एक जन आंदोलन का रूप दे दिया।
जहाँ परियावरण दिवस पर करोड़ो पौधों का वृक्षारोपण हर राज्य के मुख्यमंत्रियों द्वारा किया गया उसके उपरान्त गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न संस्थानो एवं आम जनमानस द्वारा करोड़ो पौधों को रोपित किया गया।
वही सावन के पहले दिन सोमवार को एक लखनऊ के बक्शी के तालाब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम दुगरा पोस्ट अक्रेड़िया थाना इटौंजा मे समाजिक सेवा संस्थान भारतीय सब जन संगठन के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार लोधी राजपूत ने भगवान शिव के जाप संख्या 108 पौधों का रोपण कर भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया। संस्था के कोषाध्यक्ष विवेक लोधी ने कहा जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरू मां ही हैं। सावन के प्रथम दिन एवं प्रथम सोमवार को मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि वृक्ष के महत्व के बारे में मत्स्य पुराण में लिखा गया है कि 10 कुंओं के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ी के बराबर एक तालाब, 10 तालाब के बराबर एक पुत्र और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है।
उन्होंने कहा कि पौधों के बड़े होने तक उसकी बच्चे की तरह देखभाल करनी चाहिए, बाद में बड़ा होने पर वह आपकी माँ की तरह आपकी चिंता करेगा। विवेक लोधी ने कहा की जिस तरह धरती माता पर प्रदूषण का प्रकोप जारी है और मानव तथा संस्कृति का सर्वनाश हो रहा है जिसके परिणाम अत्यंत गर्मी, बाढ़ एवं सूखा ,हिमस्कालन जैसी प्राकृतिक आपदा हर वर्ष देखने को मिलती है।
ऐसी मानव विनाशक प्राकृतिक आपदाओ को धरती माता को बचाने के लिये प्रत्येक इंसान को एक पेड़ ज़रूर लगाने का काम करना चाहिये। अंत मे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुये कहा कि एक अपने देश के प्रधानमंत्री की ताकत है की उन्होंने अपनी अपील एक पेड़ माँ के नाम को जन आंदोलन का रूप दे दिया। आम्, अमरूद, पीपल,बरगद,सहजन, अशोक,आदि विभिन्न प्रकार के 108 पौधो के रोपड़ कार्यक्रम दौरान संस्था के सभी पदाधिकारियों साहित सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्रवासियों ने अपना श्रम योगदान दिया। इस अवसर पर वकील कुमार आदि पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment