एस.एस.इंटरनेशनल स्कूल में हुआ मातृ दिवस का आयोजन
संतोष कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ। माँ आप मेरी सुपर हीरो हो मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको भी मुझसे बहुत प्यार है। किसी ने ठीक ही कहा है कि ईश्वर सर्वत्र नहीं रह सकता इसलिए उसने मां जैसी सर्वश्रेष्ठ कृति की खोज की है। मौका था राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में मातृ दिवस के आयोजन का। शनिवार को मां सरस्वती की पूजन के बाद, हर मां का बच्चों के हाथों तिलक करवा कर स्वागत किया गया। स्कूल स्टाफ द्वारा परिचयात्मक भाषण के बाद समारोह शुरू हुआ। जिसमें मदर्स डे के उपलक्ष में विभिन्न शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा पेश हुई और सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही माताओं के लिए कई तरह के खेल और प्रतियोगिताएं भी रखे गए, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी माताओं ने अपने बच्चों के साथ सेल्फी लेकर यादें संजोई। इसके साथ ही खासतौर पर डांस फ्लोर भी तैयार किया गया जहां माताओं ने बच्चों के साथ मिलकर जमकर डांस भी किया। चेयरमैन श्री प्रवीण सिंह चौहान एवं प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया उपाध्याय जी की मौजूदगी में इस समारोह का महिमा मंडन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान जी ने अपने संबोधन में कहा कि मदर्स डे माताओं के मातृत्व, मातृत्व बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का सम्मान करने वाला उत्सव है, माँ बच्चे की पहली शिक्षिका होती है, इस आयोजन से हम उनको सम्मानित करते है।
एडिटर - आदर्श शुक्ला
📱9454850936
Comments
Post a Comment