के के ट्रान्सपोर्ट कंपनी के पिडीत सेक्युरीटी गार्ड मांग रहे आदर्श मिडीया एसोशिएशन की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा से मदत
के के ट्रान्सपोर्ट कंपनी बल्लारपुर साइडिंग के सेक्युरीटी गार्ड पर सुपरवाइज़र और मालक चला रहे हुकुमशाही
बल्लारपुर साइडिंग के इंचार्ज का ठेकेदारी मजदूर की और कर रहे अनदेखा
के के ट्रान्सपोर्ट कंपनी के मालक, सुपरवाइज़र कर रहे ठेकेदारी मजदूर के लाखों रुपये का गहन
बल्लारपुर (महाराष्ट्र) पिछले दो वर्ष से बल्लारपुर साइडिंग पर स्थानिक लोग के के ट्रान्सपोर्ट कंपनी के माध्यम से सेक्युरीटी गार्ड का काम कर रहे हैं। काम २४ घंटे का है। ११,७००/- दरमाह वेतन और १६,००/- रुपये पी एफ बल्लारपुर साइडिंग के ठेकेदारी सेक्युरीटी गार्ड को मिलना चाहिए, माणीकगड साइडिंग पर वही काम कर रहे सेक्युरीटी गार्ड को कोंन्सरी के कंपनी की और से मिल रहा हैं तो वही पर बल्लारपुर साइडिंग के सेक्युरीटी गार्ड को सिर्फ दरमाह सिर्फ १००००/- रुपये वो भी खाते मे जमा नही हो रहे और ना ही पी. एफ जमा कर रहे, ना सेक्युरीटी गार्ड को सेफ्टी शूज मिल रहे ना नाईट मे टाॅर्च सब को असुविधा क्यु कंपनी तो सब प्रोवाइड करती फिर गार्ड को असुविधा क्यू ??? कंपनी के और से आ रहा पैसा के के ट्रान्सपोर्ट कंपनी के मालीक के खाते मे जमा होता १० तारीख को वेतन देने के बजाय कभी १५ तारीख को तो कभी २५ को, एक तो २४ घंटे काम करने पर समय पर वेतन नही मिलता, परिवार को भुके मरने की नौबत आती और कंपनी के मालीक और सुपरवाइज़र फार्म हाउस पर पार्टीया करते हैं और सेक्युरीटी गार्ड से बर्तन, झाडू करवाते है यह है बडे नेताओं का सच, जब सेक्युरीटी गार्ड अपना हक्क के लिए आवाज उठाये तो सादिक नामक सुपरवाइज़र गाली गलोच करने लगा, इतना ही नहीं आदर्श मिडीया एसोशिएशन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया झांबरे जी के साथ भी बत्तमीजीसे बात करने लगा,
किसी भी कंपनी के सेक्युरीटी गार्ड हो लेकीन उनका भविष्यनिर्वाह निधी ये उनका हक हैं। जब प्रिया झांबरे जी ने साइडिंग इंचार्ज अली सर से बात की तो उन्होने भी कहा की सेक्युरीटी गार्ड हो या कोई भी कामगार उनको वेतन, पी एफ, सेफ्टी शूज मिलना अनिवार्य हैं। लेकीन बल्लारपुर साइडिंग के सुपरवाइज़र सादिक और मालक सेक्युरीटी गार्ड के हक्क का पैसा गहन कर रहे हैं।
जिस तरह माणीकगड (राजुरा) के सेक्युरीटी गार्ड और ठेकेदार ने बताया की ११,७००/- रुपये पर गार्ड दरमाह वेतन और १६,००/- रुपये पी. एफ (भविष्यनिर्वाह निधी) मिलनी चाहिए लेकीन ऐसा बल्लारशाह साइडिंग के गार्ड को नहीं मिल रहा उलटा काम से निकालने की धमकी दी जा रही है। एक व्यक्ति का ११,७००+१६००=१३,३००/- वेतन है । इस हिसाब से २८ सेक्युरीटी गार्ड का ३,७२,४००/- एक माह का होता है उस हिसाब से १२ माह का ४४,६८,८००/- होता है और सेक्युरीटी गार्ड का १००००/- रु माह से २८ सेक्युरीटी गार्ड का १२महिनो का ३३,६०,०००/- होता है। ४४,६८,८०० - ३३,६०,०० = ११,०८८०००/- रुपये एक वर्ष का गहन के के ट्रान्सपोर्ट कंपनी के सुपरवाइज़र और मालक कर रहे है बल्लारपुर साइडिंग पर दो वर्ष से काम कर रहे उनका पुरा वेतन और पी एफ ना देते हुये बहुत बडा स्कॅम कर रहे और इसमें काफी नेतागण का हाथ है यह कार्य कोई अकेला नहीं कर सकता ऐसा प्रिया झांबरे जी ने बताया है।
प्रिया झांबरे जी के पास सब के व्हिडीओ स्टेटमेंट है । हम बल्लारपुर साइडिंग इंचार्ज से निवेदन करते हैं की सेक्युरीटी गार्ड का छिना हुआ हक्क उन्हे वापस दे और दो वर्षो से अपना खून पसीना कंपनी के लिए बहा रहे उसे बाकी साइडिंग के सेक्युरीटी गार्ड को सुविधाएं मिल रही बल्लारपुर साइडिंग के सेक्युरीटी गार्ड को मिले. बल्लारपुर सेक्युरीटी गार्ड की देखरेख की जिम्मेदारी साइडिंग इंचार्ज की है और वो पुरी तरह से उसे निभाना चाहिए, बडे नेता बेरोजगारो को काम देने के नाम से उनकी खून पसीने का पैसा गहन कर रहे और खुद देखरेख का कमिशन भी खा रहे हैं। बाकी सारी साइडिंग के लिए रुल रेगुलेशन सिर्फ बल्लारपुर साइडिंग पर अन्याय क्यु?? यह सवाल प्रिया झांबरे जी ने उठाया है। हाल ही मे बाॅटनीकल गार्डन बल्लारपुर मे कुछ लोग काम पर लगे तो उन्हें १५ हजार वेतन दरमाह मिल रहा, बल्लारपुर साइडिंग पर तो जान की जोखम हैं तो उनपर अन्याय क्यु?? प्रिया झांबरे जी ने बताया है की अगली बार की खबर पुरे व्हिडीओ के साथ लगेगी. और दो वर्ष से काम कर रहे सेक्युरीटी गार्ड को न्याय दिलाकर रहूंगी।
Comments
Post a Comment