बाल्लारपुर क्षेत्र मे रात के अँधेरे मे गोवरी चेक पोस्ट NO 1 से कोयले से भरी ट्रक को किया जप्त
बाल्लारपुर। दिनांक 04/022022 को रात के अँधेरे मे वाहन क्रमांक MH40 Y4314 से कोयले की चोरी को रात्रि पाली के तैनात सिक्योरिटी गार्ड और MSF के गार्ड ने चोरी को किया नाकाम
जानकारी के अनुसार ट्रक गोवरी चेक पोस्ट क्रमांक 1 से सिक्योरिटी गार्ड के मौजूदगी CHP से लोड होना नामुमकिन होने के बावजूद लोड हो कर निकल चुकी थी तब रात्रि पाली के सिक्योरिटी गार्ड जो रात 11 बजे ड्यूटी पर आये उनकी नजर ट्रक पर पड़ी और बाबापुर की तरफ जाता देख कर शक हुवा तो ट्रक को रोका गया उस वक़्त ट्रक चालक भागने मे कामयाब हो गया परन्तु सेक्युटी गार्ड ट्रक पकड़ने मे कामयाब हो गये और गौरी खदान के मैनेजर रेड्डी साहब आये और एरिया सिक्योरिटी इंचार्ज राजुरकर को कॉल करने करने के बावजूद कॉल नहीं उठाने पर सिक्योरिटी गार्ड को घर भेज कर जानकारी दी गई उसके बावजूद एरिया सिक्योरिटी इंचार्ज राजुरकर गोवरी जाने के
बजाये सास्ती चेक पोस्ट पर जा कर ठण्ड मे आगे सेकने का आनंद उठा रहे थे इसे क्या समझा जाये? सिक्योरिटी अधिकारी का कोयला तस्कर से मीठे सम्बन्ध या गैर जिम्मेदाराना हरकत? और देख कर लगता है की ट्रक के नंबर प्लेट पर पेंट कर फर्जी नम्बर पेंट किया गया हो सकता है! देखना यह होगा की राजुरा पोलिस इस पर उचित जाँच कर चोरी करने वालो पर क्या कारवाही करती है ? और आये दिन कोयले की चोरी को रोकने मे कामयाब होंगी या सरकारी संपत्ति (कोयला) की चोरी होते रहेगी? उसी तरह सिक्योरिटी गार्ड अपने कर्तव्य को ठीक से पालन करेंगे या नहीं?
AMA LIVE NEWS
9454850936
Comments
Post a Comment