उच्च न्यायालय का आदेश का पालन करने के बावजूद भी एपीआय चाहांदे की मनमानी।
चंद्रपुर
प्रिया झाम्बरे
घुघ्घुस पुलिस थाना के एपीआय चांहादे की हुकूमशाही, खुद मौजुद ना होने के बाद भी, प्रेजेंन्टी लगाने से मनायी , घुघ्घुस थाने में चलता है राजकारण ।।
रेती खनन मामले में कुछ रेती तस्कर ने आदर्श मीडिया एसोसिएशन, AMA live news के कवरेज लेने गये मिडीया कर्मी को, जिला कलेक्टर साहाब चंद्रपुर और उपविभागीय अधिकारी साहाब चंद्रपुर इन्हें दिनांक 19/06/2020 व्हिडीओ भेजने पर, रेती माफीया ने 22/06/2020 को घुघ्घुस पुलिस स्टेशन मे झुठी शिकायत दर्ज की, इस शिकायत पर जाँच ना करते हुये। ए .पी .आय चांहादे के कहने से झुठी शिकायत तत्काल दर्ज की गई। इस लिए मैन मान. उच्च न्यायालय से बेल ली है। मान उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुये मै हर गुरुवार को घुघ्घुस पुलिस स्टेशन मे जाँच अधिकारी को सहकार्य करने जाते है। फिर भी चांहादे जानबूझ कर हमें हर्रासमेंन्ट कर रहे, मान उच्च न्यायालय के नजरो में हमे दोषी दिखाने के लिए हमारी प्रेजेंन्टी नही लगाये, मान उच्च न्यायालय ने हमे 11 से 2:00 बजे का समय दिया है इस बिच हम प्रेजेंन्ट रहने के बावजूद भी चांहादे खुद बाहर रहकर, पुलिस थाना के बाकी पुलीस कर्मी फोन करके बताते है की प्रेजेंन्टी ना लगाये, कल दिनांक
13/08/2020 को मै और मेरे कार्यकर्ता घुघ्घुस पुलिस थाना में गये, ए पी आय चांहादे ये सुबह 10 बजे जिल्हा सत्र न्यायालय मे आरोपी लेकर गये और हम थाने में 12:30 पहुचे बाहर एक पुलिस से पुछने पर उस पुलीस कर्मी ने बताया की चांहादे साहाब चंद्रपुर कोर्ट गये हुये है । इसलिए हम कुछ देर बाहर ही रुके बाद में अंदर गये। पुलीस कर्मी साव से प्रेजेंन्टी लगाने को बोले तो उन्होंने चाहांदे को फोन किया और पुछा तो उन्होंने साफ मना किया, तब पुलिस कर्मी साव ने डायरी फेक दी, और निकल गये बाद हम 3:00 बजे तक बैठे, थाना प्रभारी गागुंरडे सर को फोन लगाया उन्होने फोन नहीं उठाया, एस पी महोदय को फोन करके बताया तो वो बोले थाना प्रभारी से बात करे। थाना प्रभारी गागुंरडे सर थाना में उपस्थित नही थे। बारबार फोन करने पर फोन उठा नही रहे। तब ड्यूटी पर पुलिस कर्मी मडावी सर आये उनसे रिक्वेस्ट करने के बाद उन्होने चांहादे को फोन लगाया और प्रेजेंन्टी लगाने की बात पुछी तब भी चांहादे ने साफ मना किया और मान उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके, हमें घुघ्घुस पुलिस थाने से जाने को कहा, मान उच्च न्यायालय के आदेश के नुसार जब मै पहीले गुरुवार 30/07/2020 को थाना गयी तब बयान लेते समय चाहांदे ने हमसे बत्तमीजी से पेश आये, और बोले की हर गुरुवार को आने की जरूरत नहीं, वैसे तुम्हारी बेल मै रिजेक्ट करवाके रहूंगा और कल 13 अगस्त को प्रेजेंन्टी ना लगाकर उन्होने ये साबीत किया की चाहांदे रेती माफीया से मिलकर है और हमें हर्रासमेंन्ट कर रहा है। हम पुलिस थाना जाने के बावजूद भी जानबूझ कर हमारी प्रेजेंन्टी नहीं लगायी गयी। हम मजबूर होकर थाना प्रभारी गागुंरडे सर और चांहादे को मेसेज किया तो कोई रिप्लाय नही मिला फिर हम दोनों को पुलिस कर्मी मडावी सर ने बोला की आप लोग चले जाओ, चांहादे ने खुद जाने को कहा हैं। बारबार रिक्वेस्ट करने के बाद भी चांहादे ने हमारी प्रेजेंन्टी नहीं लगायी। इसलिए हम ने उनके वरिष्ठ अधिकारी उपविभागीय पोलिस अधिकारी (SDPO)चंद्रपुर में इस घटना की शिकायत दर्ज की है ।।

Comments
Post a Comment